भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जरा-सी
गलती पर मां द्वारा अपनी 5 साल
की बेटी को गर्म सलाखों से दागने का
दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है बुरा
हाल होने के बावजूद उसका इलाज नहीं कराया गया।
सौतेली मां के खिलाफ किसी ने
पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मां
बोली, मैंने सबक सिखाया
पहले पति को छोड़कर आई है महिला...
-छतरपुर जिले के नौगांव के हल्लू कालोनी वार्ड
नंबर 19 में रहने वाली एक महिला ने
अपनी सौतेली पांच साल की
बेटी को सिर्फ इस वजह से गर्म चिमटे से दागा,
क्योंकि उसने बिस्तर पर टॉयलेट कर ली थी
जांघ और कूल्हे पर दागे जाने के बाद से बच्ची का
रो-रोकर बुरा हाल है। बावजूद उसका ठीक से इलाज
नहीं कराया गया।
-बच्ची राखी ने रोते हुए कहा,मां ने
सबक सिखाने के लिए जला दिया। वहीं मां ने जोर से
घर का दरवाजा बंद करके दो टूक जवाब दिया, इसने बिस्तर पर
बाथरूम कर दी थी, इसलिए मुझे गुस्सा
आ गया और चिमटे को गर्म करके जला दिया। अब यह सजा
पाने के बाद कभी बिस्तर पर बाथरूम
नहीं करेगी।
-महिला अपने पहले पति को छोड़ चुकी है। बेशक
इस मामले में किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज
नहीं की है,
गलती पर मां द्वारा अपनी 5 साल
की बेटी को गर्म सलाखों से दागने का
दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है बुरा
हाल होने के बावजूद उसका इलाज नहीं कराया गया।
सौतेली मां के खिलाफ किसी ने
पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मां
बोली, मैंने सबक सिखाया
पहले पति को छोड़कर आई है महिला...
-छतरपुर जिले के नौगांव के हल्लू कालोनी वार्ड
नंबर 19 में रहने वाली एक महिला ने
अपनी सौतेली पांच साल की
बेटी को सिर्फ इस वजह से गर्म चिमटे से दागा,
क्योंकि उसने बिस्तर पर टॉयलेट कर ली थी
जांघ और कूल्हे पर दागे जाने के बाद से बच्ची का
रो-रोकर बुरा हाल है। बावजूद उसका ठीक से इलाज
नहीं कराया गया।
-बच्ची राखी ने रोते हुए कहा,मां ने
सबक सिखाने के लिए जला दिया। वहीं मां ने जोर से
घर का दरवाजा बंद करके दो टूक जवाब दिया, इसने बिस्तर पर
बाथरूम कर दी थी, इसलिए मुझे गुस्सा
आ गया और चिमटे को गर्म करके जला दिया। अब यह सजा
पाने के बाद कभी बिस्तर पर बाथरूम
नहीं करेगी।
-महिला अपने पहले पति को छोड़ चुकी है। बेशक
इस मामले में किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज
नहीं की है,