लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा-
कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा।
सपा ने 99 सीटें कांग्रेस को ऑफर की
थीं,लेकिन वो 115 सीटों पर
अड़ी हुई थी।
मिली जानकारी के
मुताबिक,दिल्ली में यूपी के कांग्रेस
नेताओं के साथ पार्टी हाईकमान की
मीटिंग हुई। कांग्रेस ने फर्स्ट और सेकेंड फेज के
लिए 140 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल कर दिए हैं। बता दें,सपा
प्रमुख मुलायम सिंह यादव पहले से ही कांग्रेस के
साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थे,लेकिन अखिलेश
यादव साथ चलने की बात कह रहे थे। टूट
ही गया गठबंधन-नरेश अग्रवाल...
-सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन
करीब-करीब टूट ही गया
है।
-नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन टूटने की
जिम्मेदार कांग्रेस ही है।
5 सीटों का अखिलेश ने और दिया था ऑफर
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,प्रियंका
गांधी इस एलायंस को बचाने के लिए अपने एक
विश्वासपात्र धीरज को 20 जनवरी
की देर रात दिल्ली से लखनऊ भेजा था।
-धीरज लखनऊ के एक होटल में रुके हुए थे।
वह लखनऊ सिर्फ अखिलेश यादव से मिलने के लिए आए थे।
-सूत्रों के मुताबिक,सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार
दोपहर धीरज से बात की,जिसके बाद
दिल्ली में एलायंस को लेकर राहुल और सोनिया ने
यूपी के नेताओं के साथ बैठक की।
-बताया जा रहा है कि सपा-कांग्रेस को 84 सीट देने
पर राजी थी,लेकिन कांग्रेस 100 से
ज्यादा सीटें चाह रही थी।
-धीरज से बातचीत के बाद
सीएम अखिलेश 5 सीटें और देने पर
राजी हुए थे,लेकिन अब कांग्रेस इस बात पर
राजी नहीं है।
कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा।
सपा ने 99 सीटें कांग्रेस को ऑफर की
थीं,लेकिन वो 115 सीटों पर
अड़ी हुई थी।
मिली जानकारी के
मुताबिक,दिल्ली में यूपी के कांग्रेस
नेताओं के साथ पार्टी हाईकमान की
मीटिंग हुई। कांग्रेस ने फर्स्ट और सेकेंड फेज के
लिए 140 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल कर दिए हैं। बता दें,सपा
प्रमुख मुलायम सिंह यादव पहले से ही कांग्रेस के
साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थे,लेकिन अखिलेश
यादव साथ चलने की बात कह रहे थे। टूट
ही गया गठबंधन-नरेश अग्रवाल...
-सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन
करीब-करीब टूट ही गया
है।
-नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन टूटने की
जिम्मेदार कांग्रेस ही है।
5 सीटों का अखिलेश ने और दिया था ऑफर
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,प्रियंका
गांधी इस एलायंस को बचाने के लिए अपने एक
विश्वासपात्र धीरज को 20 जनवरी
की देर रात दिल्ली से लखनऊ भेजा था।
-धीरज लखनऊ के एक होटल में रुके हुए थे।
वह लखनऊ सिर्फ अखिलेश यादव से मिलने के लिए आए थे।
-सूत्रों के मुताबिक,सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार
दोपहर धीरज से बात की,जिसके बाद
दिल्ली में एलायंस को लेकर राहुल और सोनिया ने
यूपी के नेताओं के साथ बैठक की।
-बताया जा रहा है कि सपा-कांग्रेस को 84 सीट देने
पर राजी थी,लेकिन कांग्रेस 100 से
ज्यादा सीटें चाह रही थी।
-धीरज से बातचीत के बाद
सीएम अखिलेश 5 सीटें और देने पर
राजी हुए थे,लेकिन अब कांग्रेस इस बात पर
राजी नहीं है।
2 comments
Write commentssahi bat hai.
ReplyUbaid Qureshi
Replymann samachar News
chief crime Reporter