नई दिल्ली.बीजेपी
जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पोस्ट को लेकर
चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने
एक पोस्ट में काबिल और राईस को
लेकर नरेंद्र मोदी की तारीफ और राहुल गांधी पर तंज कसा। बीजेपी नेता ने
लिखा, ''काबिल हो तो एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन जाता है, वरना चांदी
का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ "रईस' भी फटे कुर्ते पहनता है।'' कहा जा
रहा है कि विजयवर्गीय शाहरुख की फिल्म 'रईस' का विरोध कर रहे हैं। इसी के
साथ ये माना जा रहा है कि वे ऋतिक रोशन की 'काबिल' के सपाेर्ट में हैं। BJP नेता ने पोस्ट में क्या लिखा...
- #IndiaFirst हैशटैग के साथ विजयवर्गीय ने लिखा- और हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से हर हाल में बेहतर हैं।
-
फेसबुक अकाउंट पर शेयर पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''जो "रईस" देश का नहीं,
वो किसी काम का नहीं। और एक "काबिल" देशभक्त का साथ, तो हम सभी को देना ही
चाहिए।''
- इसके अलावा तीसरे पोस्ट में भी उन्होंने 'रईस' को
निशाना बनाया। लिखा था, ''अब बारी देश की 'काबिल' जनता की है, जो 'काबिल'
है, उसका हक कोई बेईमान 'रईस' न छीन पाए।''
- विजयवर्गीय की तीनों पोस्ट फेसबुक-ट्विटर पर शेयर की गईं। हजारों लोगों ने इन्हें लाइक, शेयर और रिट्वीट किया है।
- विजयवर्गीय की तीनों पोस्ट फेसबुक-ट्विटर पर शेयर की गईं। हजारों लोगों ने इन्हें लाइक, शेयर और रिट्वीट किया है।
-
बता दें कि इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर दिए बयान को लेकर विजयवर्गीय ने
शाहरुख की 'दिलवाले' के खिलाफ कमेंट्स किए थे। इस दौरान कहा था कि अब
'दंगल' का मंगल करना है। देश छोड़ने वाले बयान को लेकर आमिर को भी काफी
आलोचना झेलनी पड़ी थी।
किंग खान की तुलना दाउद से की
-
'रईस' के प्रमोशन में जुटे किंग खान के फैन्स की भीड़ पर कैलाश ने जमकर
हमला बोला। उन्होंने शाहरुख की तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से की।
- उन्होंने कहा, ''दाउद भी सड़क पर उतर आए तो भीड़ जमा हो जाएगी। वड़ोदरा में हुई मौत के लिए एक्टर जिम्मेदार है।''
- बता दें कि फिल्म प्रमोशन के लिए शाहरुख अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली रवाना हुए थे। इसी दौरान स्टेशन पर भगदड़ में एक शख्स की जान चली गई।
- बता दें कि फिल्म प्रमोशन के लिए शाहरुख अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली रवाना हुए थे। इसी दौरान स्टेशन पर भगदड़ में एक शख्स की जान चली गई।