लखनऊ कंग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी
आजाद ने
साफ कर दिया कि यूपी
चुनाव में पार्टी सपा के साथ अलायंस करेगी।
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा, "गठबंधन का एलान
एक-दो दिन में कर दिया जाएगा। जल्द ही लिस्ट
भी जारी हो जाएगी।" इस बीच इस बीच यूपी में
कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित ने
नाम वापस ले लिया है। फिर सपा की सरकार
बनेगी...
- अखिलेश ने कहा, "अब बड़ी जिम्मेदारी है।
सबका साथ मिला तो फिर सरकार बनाऊंगा।"
- "भरोसा था कि हमें ही साइकिल सिंबल
मिलेगा। गठबंधन का औपचारिक एलान लखनऊ में
ही होगा।"
- "हमारा नेताजी से कोई विवाद नहीं है। हम
उन्हें साथ लेकर चलेंगे। ये रिश्ता अटूट है। यहां तक
कि हमारी लिस्ट के 90% कैंडिडेट्स करीब एक ही
हैं।"
कांग्रेस ने कहा- सपा से गठबंधन होगा
- कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने
कहा, 'यूपी के विधानसभा चुनाव में सपा के साथ
गठबंधन होगा। हम अखिलेश की अगुआई में ही
चुनाव लड़ेंगे। जल्द ही सारे डिटेल आप लोगों को
मिल जाएंगे।'
- इस बीच, शीला दीक्षित ने कहा, 'मैं यूपी
इलेक्शन में कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट के तौर पर
अपना नाम वापस लेती हूं। इलेक्शन में हम 2 सीएम
कैंडिडेट के साथ नहीं जा सकते। सीटों का एलान
आलाकमान करेगा।'
- आजाद की मौजूदगी में साहिबाबाद के
बीएसपी एमएलए अमरपाल सिंह कांग्रेस में
शामिल हुए हो गए। उन्हें पार्टी से निकाल दिया
गया था।
रामगोपाल के बयान का अखिलेश ने किया
सपोर्ट
- रामगोपाल यादव के बयान पर अखिलेश ने कहा
कि दिल्ली में प्रोफेसर साहब ने जो कहा, वो
सही है।
- बता दें, सोमवार को रामगोपाल ने कहा था,
'मुझे उम्मीद है कि महागठबंधन होगा, लेकिन
अंतिम फैसला अखिलेश यादव लेंगे।'
राहुल के सवाल पर बोले- इंतजार करें
- अखिलेश से पूछा गया कि क्या वे राहुल गांधी
के साथ स्टेज शेयर करेंगे, उन्होंने कहा कि अभी
इंतजार करिए।
- वहीं, डिंपल के यूपी में स्टार कैम्पेनर के सवाल पर
सीएम ने कहा कि इस पर भी जल्द फैसला लिया
जाएगा।
- उधर, सपा स्पोक्सपर्सन राजेंद्र चौधरी ने कहा
कि यूपी की जनता का अखिलेश यादव को पूरा
सपोर्ट है। वो दोबारा सीएम बनेंगे।
- इस बीच मंगलवार को ही मुलायम सिंह के
आवास पर उनसे मिलने के लिए शिवपाल यादव,
अंबिका चौधरी समेत कई नेता पहुंचे।
आजाद ने
साफ कर दिया कि यूपी
चुनाव में पार्टी सपा के साथ अलायंस करेगी।
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा, "गठबंधन का एलान
एक-दो दिन में कर दिया जाएगा। जल्द ही लिस्ट
भी जारी हो जाएगी।" इस बीच इस बीच यूपी में
कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित ने
नाम वापस ले लिया है। फिर सपा की सरकार
बनेगी...
- अखिलेश ने कहा, "अब बड़ी जिम्मेदारी है।
सबका साथ मिला तो फिर सरकार बनाऊंगा।"
- "भरोसा था कि हमें ही साइकिल सिंबल
मिलेगा। गठबंधन का औपचारिक एलान लखनऊ में
ही होगा।"
- "हमारा नेताजी से कोई विवाद नहीं है। हम
उन्हें साथ लेकर चलेंगे। ये रिश्ता अटूट है। यहां तक
कि हमारी लिस्ट के 90% कैंडिडेट्स करीब एक ही
हैं।"
कांग्रेस ने कहा- सपा से गठबंधन होगा
- कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने
कहा, 'यूपी के विधानसभा चुनाव में सपा के साथ
गठबंधन होगा। हम अखिलेश की अगुआई में ही
चुनाव लड़ेंगे। जल्द ही सारे डिटेल आप लोगों को
मिल जाएंगे।'
- इस बीच, शीला दीक्षित ने कहा, 'मैं यूपी
इलेक्शन में कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट के तौर पर
अपना नाम वापस लेती हूं। इलेक्शन में हम 2 सीएम
कैंडिडेट के साथ नहीं जा सकते। सीटों का एलान
आलाकमान करेगा।'
- आजाद की मौजूदगी में साहिबाबाद के
बीएसपी एमएलए अमरपाल सिंह कांग्रेस में
शामिल हुए हो गए। उन्हें पार्टी से निकाल दिया
गया था।
रामगोपाल के बयान का अखिलेश ने किया
सपोर्ट
- रामगोपाल यादव के बयान पर अखिलेश ने कहा
कि दिल्ली में प्रोफेसर साहब ने जो कहा, वो
सही है।
- बता दें, सोमवार को रामगोपाल ने कहा था,
'मुझे उम्मीद है कि महागठबंधन होगा, लेकिन
अंतिम फैसला अखिलेश यादव लेंगे।'
राहुल के सवाल पर बोले- इंतजार करें
- अखिलेश से पूछा गया कि क्या वे राहुल गांधी
के साथ स्टेज शेयर करेंगे, उन्होंने कहा कि अभी
इंतजार करिए।
- वहीं, डिंपल के यूपी में स्टार कैम्पेनर के सवाल पर
सीएम ने कहा कि इस पर भी जल्द फैसला लिया
जाएगा।
- उधर, सपा स्पोक्सपर्सन राजेंद्र चौधरी ने कहा
कि यूपी की जनता का अखिलेश यादव को पूरा
सपोर्ट है। वो दोबारा सीएम बनेंगे।
- इस बीच मंगलवार को ही मुलायम सिंह के
आवास पर उनसे मिलने के लिए शिवपाल यादव,
अंबिका चौधरी समेत कई नेता पहुंचे।