लखनऊ. बीजेपी ने यूपी असेंबली इलेक्शन के लिए
कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी
कर दी। लिस्ट में 149 कैंडिडेट्स के नाम हैं। पार्टी
ने दो विवादित नेताओं संगीत सोम और सुरेश
राणा को भी टिकट दिया है। सोम को सरधना
से तो राणा को थाना भवन(शामली
डिस्ट्रिक्ट)से टिकट मिला है। लक्ष्मीकांत
वाजपेयी को मेरठ से कैंडिडेट बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कैंडिडेट्स के नामों
का एलान किया। आगे पढ़ें,किसको-कहां से
मिला टिकट...
-बता दें कि संगीत सोम पर 2013 मुजफ्फरनगर दंगे
का आरोप लग चुका है। उन पर स्लॉटर हाउस चलाने
का भी आरोप लगा था।
-बीजेपी के फायरब्रांड नेता सुरेश राणा भी
मुजफ्फरनगर दंगे से चर्चा में आए थे।
और किसे-कहां से मिला टिकट?
#सिकंदराबाद से विमला सोलंकी
#आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय
#आगरा उत्तर से जगन प्रसाद गर्ग
#अमापुर से देवेंद्र प्रताप सिंह
#बरेली कैंट से राजेश अग्रवाल
#आंवला से धर्मपाल
#चरथावल से विजय कश्यप
#नगीना से ओमवती
#बेहट से महावीर राना
#नकुड़ा से धर्म सिंह सैनी
#सहारनपुर नगर से राजीव गुंबर
#गंगोह से प्रदीप चौधरी
#बड़ौत से कृष्णपाल मलिक
#चांदपुर से कमलेश सैनी
#नूरपुर से लोकेंद्र चौहान
#ठाकुरद्वारा से राजपाल सिंह चौहान
यूपी में 7 फेज में होनी है वोटिंग
-यूपी में 7 फेज में वोटिंग होगी। पहला फेज 11
फरवरी को,जबकि आखिरी 8 मार्च को होगा।
चुनाव के नतीजों का एलान 11 मार्च को किया
जाएगा।
-बता दें कि देशभर में 4033 विधानसभा सीटें हैं। 5
चुनावी राज्यों में इन सीटों की संख्या 690 है।
इस तरह,देश की कुल 17%विधानसभा सीटों पर
चुनाव होने वाले हैं।
कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी
कर दी। लिस्ट में 149 कैंडिडेट्स के नाम हैं। पार्टी
ने दो विवादित नेताओं संगीत सोम और सुरेश
राणा को भी टिकट दिया है। सोम को सरधना
से तो राणा को थाना भवन(शामली
डिस्ट्रिक्ट)से टिकट मिला है। लक्ष्मीकांत
वाजपेयी को मेरठ से कैंडिडेट बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कैंडिडेट्स के नामों
का एलान किया। आगे पढ़ें,किसको-कहां से
मिला टिकट...
-बता दें कि संगीत सोम पर 2013 मुजफ्फरनगर दंगे
का आरोप लग चुका है। उन पर स्लॉटर हाउस चलाने
का भी आरोप लगा था।
-बीजेपी के फायरब्रांड नेता सुरेश राणा भी
मुजफ्फरनगर दंगे से चर्चा में आए थे।
और किसे-कहां से मिला टिकट?
#सिकंदराबाद से विमला सोलंकी
#आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय
#आगरा उत्तर से जगन प्रसाद गर्ग
#अमापुर से देवेंद्र प्रताप सिंह
#बरेली कैंट से राजेश अग्रवाल
#आंवला से धर्मपाल
#चरथावल से विजय कश्यप
#नगीना से ओमवती
#बेहट से महावीर राना
#नकुड़ा से धर्म सिंह सैनी
#सहारनपुर नगर से राजीव गुंबर
#गंगोह से प्रदीप चौधरी
#बड़ौत से कृष्णपाल मलिक
#चांदपुर से कमलेश सैनी
#नूरपुर से लोकेंद्र चौहान
#ठाकुरद्वारा से राजपाल सिंह चौहान
यूपी में 7 फेज में होनी है वोटिंग
-यूपी में 7 फेज में वोटिंग होगी। पहला फेज 11
फरवरी को,जबकि आखिरी 8 मार्च को होगा।
चुनाव के नतीजों का एलान 11 मार्च को किया
जाएगा।
-बता दें कि देशभर में 4033 विधानसभा सीटें हैं। 5
चुनावी राज्यों में इन सीटों की संख्या 690 है।
इस तरह,देश की कुल 17%विधानसभा सीटों पर
चुनाव होने वाले हैं।