इंटरनेशनल डेस्क. किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में
तुर्की का एक कार्गो जेट के क्रैश हो गया। इस
हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।
किर्गिस्तान के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने बताया
कि हांगकांग से तुर्की जा रहा ये प्लेन कोहरे के
चलते लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।