भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाका
क्षेत्र निवासी एक अधेड़ महिला
की सोने की चैन लूटने का प्रयास
किए जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात लुटेरे ने इस
वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब वह अपने घर के
बाहर खड़े होकर मोबाइल फोन पर पति से बात कर
रही थी। जैसे ही
लुटेरे चैन झपटने के लिए महिला के पास पहुंचे,
तभी महिला पीछे हट गई और
जोर से चिल्लाने लगी। महिला की
चिल्लाहट सुनकर लुटेरे मौके पर से फरार हो गए। कल
बुधवार को महिला ने संबंधित कोलार थाने में अज्ञात लुटेरों
के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कोलार पुलिस ने बताया कि
फरियादी पूनम राठौर पति सुदेश सिंह राठौर उम्र
52 वर्ष निवासी मकान नम्बर 196 प्रियंका
नगर कोलार, के शिकायती आवेदन पर अज्ञात
आरोपियों के खिलाफ सोने की चैन लूटने का
प्रयास करने की धारा 393, 34
आईपीसी के तहत मामला दर्ज
किया गया है।
कोलार पुलिस ने बताया कि
फरियादी पूनम राठौर द्वारा दर्ज कराए गए
अपने बयान अनुसार वह बीते मंगलवार शाम
करीब साढ़े सात बजे, अपने घर के बाहर खड़े
होकर मोबाइल फोन पर पति सुदेश सिंह से बात कर
रही थी। इसी दौरान
नीले और पीले रंग
की स्वेटर पहने हुए दो युवक उनके पास
तक आए और गले में पहनी सोने
की चैन को झपटने का प्रयास किया।
जैसे ही युवकों ने पूनम राठौर के गले
की तरफ झपट्टा मारा, इसी दौरान
पूनम पीछे की तरफ हट गई।
इसके बाद पूनम ने तेजी से चोर-चोर चिल्लाना
शुरु कर दी। इसके बाद दोनों
आरोपी युवक मौके पर से फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद से
अज्ञात लुटेरे आरोपियों की तलाश शुरु कर
दी गई है।
क्षेत्र निवासी एक अधेड़ महिला
की सोने की चैन लूटने का प्रयास
किए जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात लुटेरे ने इस
वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब वह अपने घर के
बाहर खड़े होकर मोबाइल फोन पर पति से बात कर
रही थी। जैसे ही
लुटेरे चैन झपटने के लिए महिला के पास पहुंचे,
तभी महिला पीछे हट गई और
जोर से चिल्लाने लगी। महिला की
चिल्लाहट सुनकर लुटेरे मौके पर से फरार हो गए। कल
बुधवार को महिला ने संबंधित कोलार थाने में अज्ञात लुटेरों
के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कोलार पुलिस ने बताया कि
फरियादी पूनम राठौर पति सुदेश सिंह राठौर उम्र
52 वर्ष निवासी मकान नम्बर 196 प्रियंका
नगर कोलार, के शिकायती आवेदन पर अज्ञात
आरोपियों के खिलाफ सोने की चैन लूटने का
प्रयास करने की धारा 393, 34
आईपीसी के तहत मामला दर्ज
किया गया है।
कोलार पुलिस ने बताया कि
फरियादी पूनम राठौर द्वारा दर्ज कराए गए
अपने बयान अनुसार वह बीते मंगलवार शाम
करीब साढ़े सात बजे, अपने घर के बाहर खड़े
होकर मोबाइल फोन पर पति सुदेश सिंह से बात कर
रही थी। इसी दौरान
नीले और पीले रंग
की स्वेटर पहने हुए दो युवक उनके पास
तक आए और गले में पहनी सोने
की चैन को झपटने का प्रयास किया।
जैसे ही युवकों ने पूनम राठौर के गले
की तरफ झपट्टा मारा, इसी दौरान
पूनम पीछे की तरफ हट गई।
इसके बाद पूनम ने तेजी से चोर-चोर चिल्लाना
शुरु कर दी। इसके बाद दोनों
आरोपी युवक मौके पर से फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद से
अज्ञात लुटेरे आरोपियों की तलाश शुरु कर
दी गई है।