लुधियाना. शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को यहां
अपना मैनिफेस्टो जारी किया। डिप्टी
सीएम सुखबीर सिंह बादल के
मुताबिक,गरीब लोगों को 25 रु.किलो घी
और 10 रु.किलो शक्कर दी जाएगी।
अकाली दल ने कर्ज माफी के साथ
100 रुपए बोनस देने का भी एलान किया है। साथ
ही 50 हजार युवाओं को बिना किसी
डाउन पेमेंट के टैक्सी दी
जाएगी। मैनिफेस्टो की 15
बड़ी बातें...
1.सुखबीर बादल ने 20 लाख नौकरियां देने का वादा
किया है।
2.मोहाली को आईटी हब,न्यू
चंडीगढ़ को मेडिकल टूरिज्म हब और एजुकेशन
सिटी,बठिंडा को टेक्सटाइल हब,लुधियाना को
होजरी,अमृतसर को सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनेगा
3.इसके साथ ही 50 हजार युवाओं को बिना
किसी डाउन पेमेंट के टैक्सी
दी जाएगी।
4.बादल ने कहा,"एससी-एसटी
की तरह ही जनरल
कैटेगरी के गरीब परिवारों को मुफ्त
बिजली दी जाएगी।
5.2500 स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए 5-5
गांव का एक क्लस्टर होगा।
6.नीले कार्ड धारकों को आटा-दाल मिलता रहेगा।
7.गरीबों को 25 रु.किलो घी,10 रुपए/
शक्कर दी जाएगी।
8.हर विधानसभा में सरकारी गोशालाएं बनाई
जाएंगी।
9.सामाजिक सुरक्षा के लिए बुजुर्ग और विधवा पेंशन 500 रुपए
से बढ़ाकर 2000 रुपए की जाएगी।
10 शगुन स्कीम में 15,000 से बढ़ाकर 51,000
रु.करेंगे।
11.भगत पूरन सिंह योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस 50,000
से बढ़ाकर एक लाख होगा।
12.बेघरों के लिए 5 लाख मकान बनेंगे,इन पर दो हजार करोड़
रुपए खर्च होंगे।
13.हर गरीब को गैस कनेक्शन फ्री।
ऐसा 2 महीने के अंदर कर दिया जाएगा।
14.10 लाख यूथ्स को स्किल सेंटर्स में स्किल्ड किया जाएगा।
इसके लिए हर पांचवें गांव में सेंटर खोले जाएंगे। शहर में हर
तीसरे वार्ड में ऐसे सेंटर होंगे।
15.जो युवा इन स्किल सेंटर्स कोर्स पास करेंगे उन्हें 10 लाख
तक का लोन बिना इंट्रेस्ट के दिया जाएगा।
अपना मैनिफेस्टो जारी किया। डिप्टी
सीएम सुखबीर सिंह बादल के
मुताबिक,गरीब लोगों को 25 रु.किलो घी
और 10 रु.किलो शक्कर दी जाएगी।
अकाली दल ने कर्ज माफी के साथ
100 रुपए बोनस देने का भी एलान किया है। साथ
ही 50 हजार युवाओं को बिना किसी
डाउन पेमेंट के टैक्सी दी
जाएगी। मैनिफेस्टो की 15
बड़ी बातें...
1.सुखबीर बादल ने 20 लाख नौकरियां देने का वादा
किया है।
2.मोहाली को आईटी हब,न्यू
चंडीगढ़ को मेडिकल टूरिज्म हब और एजुकेशन
सिटी,बठिंडा को टेक्सटाइल हब,लुधियाना को
होजरी,अमृतसर को सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनेगा
3.इसके साथ ही 50 हजार युवाओं को बिना
किसी डाउन पेमेंट के टैक्सी
दी जाएगी।
4.बादल ने कहा,"एससी-एसटी
की तरह ही जनरल
कैटेगरी के गरीब परिवारों को मुफ्त
बिजली दी जाएगी।
5.2500 स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए 5-5
गांव का एक क्लस्टर होगा।
6.नीले कार्ड धारकों को आटा-दाल मिलता रहेगा।
7.गरीबों को 25 रु.किलो घी,10 रुपए/
शक्कर दी जाएगी।
8.हर विधानसभा में सरकारी गोशालाएं बनाई
जाएंगी।
9.सामाजिक सुरक्षा के लिए बुजुर्ग और विधवा पेंशन 500 रुपए
से बढ़ाकर 2000 रुपए की जाएगी।
10 शगुन स्कीम में 15,000 से बढ़ाकर 51,000
रु.करेंगे।
11.भगत पूरन सिंह योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस 50,000
से बढ़ाकर एक लाख होगा।
12.बेघरों के लिए 5 लाख मकान बनेंगे,इन पर दो हजार करोड़
रुपए खर्च होंगे।
13.हर गरीब को गैस कनेक्शन फ्री।
ऐसा 2 महीने के अंदर कर दिया जाएगा।
14.10 लाख यूथ्स को स्किल सेंटर्स में स्किल्ड किया जाएगा।
इसके लिए हर पांचवें गांव में सेंटर खोले जाएंगे। शहर में हर
तीसरे वार्ड में ऐसे सेंटर होंगे।
15.जो युवा इन स्किल सेंटर्स कोर्स पास करेंगे उन्हें 10 लाख
तक का लोन बिना इंट्रेस्ट के दिया जाएगा।