जनआक्रोश वाहन रैली में उमड़ा जन सैलाब नोटबंदी को लेकर भोपाल में आरिफ मसूद फैन्स क्लब की ओर से प्रदेश की सबसे बड़ी और कामयाब रैली निकाली गयी जिसमे मध्य विधानसभा के हज़ारो युवाओ ने अपनी उपस्थिति दी और मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे भी लगाये।
रैली का आगाज़ श्री सुरेश पचौरी जी ने झंडी दिखा कर किया ।
रैली डीबी मॉल से शुरू होकर मध्य विधानसभा के अलग अलग इलाक़ो से होती हुई जागिराबाद मे जिला महासचिव तन्वीर कुरेशी ने ज़ोर दार स्वागत किया बुधवारे चौराहे पर समाप्त हुई और हर इलाके में आरिफ मसूद का स्वागत किया !
रैली का आगाज़ श्री सुरेश पचौरी जी ने झंडी दिखा कर किया ।
रैली डीबी मॉल से शुरू होकर मध्य विधानसभा के अलग अलग इलाक़ो से होती हुई जागिराबाद मे जिला महासचिव तन्वीर कुरेशी ने ज़ोर दार स्वागत किया बुधवारे चौराहे पर समाप्त हुई और हर इलाके में आरिफ मसूद का स्वागत किया !