नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश मे हीराखंड एक्सप्रेस का इंजन और 8 डिब्बे
पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 12 लोगों
के मरने की खबर है।
वहीं,करीब 100 लोगों के घायल होने
की खबर है। हादसा शनिवार रात 11 बजे हुआ,जब
ट्रेन भुवनेश्वर जा रही थी।
-ईस्ट कोस्ट रेलवे के पीआरओ जेपी
मिश्रा के मुताबिक इंजन के साथ लगेज वैन,दो सामान्य कोच,दो
स्लीपर कोच,एक एसी
थ्री कोच और एक सेकंड एसी कोच
भी पटरी से उतर गए।
-हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद
चार रिलीफ वैन घटनास्थल की तरफ
रवाना की गईं।
-फिलहाल इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल
सका है।
रेलमंत्री कर रहे हैं निगरानी
-रेल मंत्रालय के ट्वीट्स के मुताबिक जल्द से
जल्द घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में
पहुंचाया गया है।
-खुद रेल मंत्री इसकी
निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने
हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।
-वहीं,सीनियर ऑफिसर्स को
भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों
को तेज करने के लिए कहा है।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
-रायगढ़ा में हेल्पलाइन नंबर
बीएसएनएल लैंडलाइन
नंबर:06856.223400,06856.223500
मोबाइल:09439741181,09439741071
एयरटेल:07681878777
-विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर
रेलवे नंबर:83331,83333,83334,
बीएसएनएल लैंडलाइन 08922.221202.
खुर्दा कंट्रोल:0674 2490670
भुवनेश्वर स्टेशन:06742543360
बेहरमपुर स्टेशन:06802229632
पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 12 लोगों
के मरने की खबर है।
वहीं,करीब 100 लोगों के घायल होने
की खबर है। हादसा शनिवार रात 11 बजे हुआ,जब
ट्रेन भुवनेश्वर जा रही थी।
-ईस्ट कोस्ट रेलवे के पीआरओ जेपी
मिश्रा के मुताबिक इंजन के साथ लगेज वैन,दो सामान्य कोच,दो
स्लीपर कोच,एक एसी
थ्री कोच और एक सेकंड एसी कोच
भी पटरी से उतर गए।
-हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद
चार रिलीफ वैन घटनास्थल की तरफ
रवाना की गईं।
-फिलहाल इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल
सका है।
रेलमंत्री कर रहे हैं निगरानी
-रेल मंत्रालय के ट्वीट्स के मुताबिक जल्द से
जल्द घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में
पहुंचाया गया है।
-खुद रेल मंत्री इसकी
निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने
हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।
-वहीं,सीनियर ऑफिसर्स को
भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों
को तेज करने के लिए कहा है।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
-रायगढ़ा में हेल्पलाइन नंबर
बीएसएनएल लैंडलाइन
नंबर:06856.223400,06856.223500
मोबाइल:09439741181,09439741071
एयरटेल:07681878777
-विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर
रेलवे नंबर:83331,83333,83334,
बीएसएनएल लैंडलाइन 08922.221202.
खुर्दा कंट्रोल:0674 2490670
भुवनेश्वर स्टेशन:06742543360
बेहरमपुर स्टेशन:06802229632