कोलकाता. पश्चिम बंगाल के गंगासागर के
मेले में
भगदड़ के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई। 13 घायल
हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक,भगदड़ कचुबेरिया
इलाके में जेटी नंबर पांच पर हुई। ये इलाका 24
परगना से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर है। भगदड़ तब
हुई जब लोग बोट पर सवार हो रहे थे। यहां हर साल मकर
संक्रांति के दौरान मेला लगता है। इसमें हजारों श्रद्धालू शामिल
होते हैं। ये यहां गंगा नदी में डुबकी
लगाने आते हैं। बता दें कि,बिहार में शनिवार को पटना में एक नाव
डूबने से 24 लोगों की मौत हो गई थी।
कैसे मची भगदड़....
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,हादसा तब हुआ जब
श्रद्धालू मेले में हिस्सा लेकर वापस आने के लिए बोट पर सवार
हो रहे थे। वहां करीब दो घंटे से कोई नाव
नहीं पहुंची थी इसलिए
श्रद्धालू जल्दबाजी कर रहे थे। इसी
दौरान जेटी नंबर पांच पर ज्यादा लोग जमा हो गए।
इसी दौरान भगदड़ मची।
मेले में
भगदड़ के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई। 13 घायल
हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक,भगदड़ कचुबेरिया
इलाके में जेटी नंबर पांच पर हुई। ये इलाका 24
परगना से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर है। भगदड़ तब
हुई जब लोग बोट पर सवार हो रहे थे। यहां हर साल मकर
संक्रांति के दौरान मेला लगता है। इसमें हजारों श्रद्धालू शामिल
होते हैं। ये यहां गंगा नदी में डुबकी
लगाने आते हैं। बता दें कि,बिहार में शनिवार को पटना में एक नाव
डूबने से 24 लोगों की मौत हो गई थी।
कैसे मची भगदड़....
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,हादसा तब हुआ जब
श्रद्धालू मेले में हिस्सा लेकर वापस आने के लिए बोट पर सवार
हो रहे थे। वहां करीब दो घंटे से कोई नाव
नहीं पहुंची थी इसलिए
श्रद्धालू जल्दबाजी कर रहे थे। इसी
दौरान जेटी नंबर पांच पर ज्यादा लोग जमा हो गए।
इसी दौरान भगदड़ मची।