भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने पार्टी के संगठनात्मक 56 जिलों के प्रभारी मनोनीत किये है। जिला प्रभारी जिले की बैठक एवं जिले के अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे और जिला अध्यक्ष से निरंतर संपर्क में रहकर संगठनात्मक कार्यक्रमों का विस्तार करेंगे।
इनमें मुरैना जिला प्रभारी श्री वेदप्रकाश शर्मा, भिंड श्री दीपक भदौरिया, दतिया श्री वीरेन्द्र राणा, ग्वालियर नगर श्री भंवरसिंह शेखावत, ग्वालियर ग्रामीण श्री केएल अग्रवाल, श्योपुर श्री जयप्रकाश राजौरिया, शिवपुरी श्री अवधेश सिंह कुशवाह, गुना श्री महेन्द्र यादव, अशोकनगर सिंह वीरेन्द्र रघुवंशी, सागर श्री पुष्पेन्द्र पाठक, दमोह श्री उमेश शुक्ला, टीकमगढ़ डा. घासीराम पटेल, छतरपुर श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, पन्ना श्री राजेन्द्र गुरू, रीवा श्री रामदास मिश्रा, सतना श्री रामसिंह पटेल, सीधी श्री योगेश ताम्रकार, सिंगरौली श्री अखंड प्रताप सिंह, शहडोल श्री वीरेन्द्र गुप्ता, अनूपपुर श्री अरूण द्विवेदी, उमरिया श्री ध्रुवप्रताप सिंह, जबलपुर नगर श्री जनार्दन मिश्रा, जबलपुर ग्रामीण श्री कन्हईराम रघुवंशी, कटनी डा. विनोद मिश्रा, डिंडौरी श्री भारतसिंह यादव, मंडला श्री सुरेश देशपांडे, बालाघाट श्री संतोष जैन, सिवनी श्री रमेश पोफली, छिंदवाड़ा श्री अजय विश्नोई, नरसिंहपुर श्री नरेश दिवाकर, होशंगाबाद श्री हेमंत खंडेलवाल, हरदा श्री संतोष पारिख, बैतूल श्री कमल पटेल, भोपाल नगर श्री रोडमल नागर, भोपाल ग्रामीण श्री सुरेन्द्र तिवारी, विदिशा श्री आलोक संजर, रायसेन श्रीमती कृष्णा गौर, राजगढ़ श्री रघुनाथ भाटी, सीहोर श्री भक्तपाल सिंह, इंदौर नगर श्री विजय दुबे, इंदौर ग्रामीण डा. तेजबहादुर सिंह, धार श्री बाबूसिंह रघुवंशी, झाबुआ श्रीमती रंजना बघेल, अलीराजपुर श्री ओम सोनी, बड़वानी श्री दिलीप पटौदिया, खरगौन श्री राधेश्याम यादव, खंडवा श्री मधु वर्मा, बुरहानपुर श्री गोपीकृष्ण नेमा, उज्जैन नगर श्री नेमीचंद जैन, उज्जैन ग्रामीण श्री सुरेश आर्य, शाजापुर श्री मदन राठौर, आगर श्री अंबाराम कराड़ा, देवास श्री अरूण भीमावत, रतलाम श्री तेजसिंह सेंधव, मंदसौर श्री जगदीश अग्रवाल एवं नीमच जिला का प्रभारी श्री जगदीश देवड़ा को मनोनीत किया गया है।