भोपाल: पार्षद ने कहा दो बूँद हर बार,पोलियो से जीत रहे बरकरार, पार्षद ने बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई-संत हिरदाराम नगर के वार्ड 4 के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर आज 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई।
वार्ड 4 की पार्षद श्रीमती भारती महेश खटवानी ने वार्ड के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह सख्त निर्देश दिए कि 6 दिन से लेकर 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई पीने से छूटे नही, इस बात को आप सब सुनिश्चित करें।
पार्षद ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 167,887, 168, 157 एवम 156 पर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई। इस अवसर पर पार्षद भारती खटवानी के साथ मंडल उपाध्यक्ष महेश खटवानी, अजित पारदासानी, इंदिरा खुरे, कला रजक, आरती भम्भानी, भारती मोटवानी, रेखा बत्रा, प्रभा बिलिया, सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्त्ता एवम सहायिका उपस्थित थे।
वार्ड 4 की पार्षद श्रीमती भारती महेश खटवानी ने वार्ड के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह सख्त निर्देश दिए कि 6 दिन से लेकर 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई पीने से छूटे नही, इस बात को आप सब सुनिश्चित करें।
पार्षद ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 167,887, 168, 157 एवम 156 पर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई। इस अवसर पर पार्षद भारती खटवानी के साथ मंडल उपाध्यक्ष महेश खटवानी, अजित पारदासानी, इंदिरा खुरे, कला रजक, आरती भम्भानी, भारती मोटवानी, रेखा बत्रा, प्रभा बिलिया, सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्त्ता एवम सहायिका उपस्थित थे।