लखनऊ. कांग्रेस के सीनियर लीडर
गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को साफ कर दिया कि
यूपी चुनाव में पार्टी सपा के साथ
अलायंस करेगी। वहीं, अखिलेश यादव
ने कहा, "गठबंधन का एलान एक-दो दिन में कर दिया जाएगा।
जल्द ही लिस्ट भी जारी
हो जाएगी।" इस बीच इस
बीच यूपी में कांग्रेस की
सीएम कैंडिडेट शीला
दीक्षित ने नाम वापस ले लिया है। फिर सपा
की सरकार बनेगी...
- अखिलेश ने कहा, "अब बड़ी
जिम्मेदारी है। सबका साथ मिला तो फिर सरकार
बनाऊंगा।"
- "भरोसा था कि हमें ही साइकिल सिंबल मिलेगा।
गठबंधन का औपचारिक एलान लखनऊ में ही
होगा।"
- "हमारा नेताजी से कोई विवाद नहीं है।
हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे। ये रिश्ता अटूट है। यहां तक कि
हमारी लिस्ट के 90% कैंडिडेट्स करीब
एक ही हैं।"
गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को साफ कर दिया कि
यूपी चुनाव में पार्टी सपा के साथ
अलायंस करेगी। वहीं, अखिलेश यादव
ने कहा, "गठबंधन का एलान एक-दो दिन में कर दिया जाएगा।
जल्द ही लिस्ट भी जारी
हो जाएगी।" इस बीच इस
बीच यूपी में कांग्रेस की
सीएम कैंडिडेट शीला
दीक्षित ने नाम वापस ले लिया है। फिर सपा
की सरकार बनेगी...
- अखिलेश ने कहा, "अब बड़ी
जिम्मेदारी है। सबका साथ मिला तो फिर सरकार
बनाऊंगा।"
- "भरोसा था कि हमें ही साइकिल सिंबल मिलेगा।
गठबंधन का औपचारिक एलान लखनऊ में ही
होगा।"
- "हमारा नेताजी से कोई विवाद नहीं है।
हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे। ये रिश्ता अटूट है। यहां तक कि
हमारी लिस्ट के 90% कैंडिडेट्स करीब
एक ही हैं।"