नई दिल्ली. इंग्लैंड-इंडिया टी-20 सीरीज के
लिए टीम इंडिया ने आर. अश्विन और रवींद्र
जडेजा का आराम देने का फैसला लिया है। इनकी
जगह अमित मिश्रा और परवेज रसूल को जगह दी
गई है। तीन मैचों की सीरीज 26 जनवरी से शुरू हो
रही है। आखिरी मैच 1 फरवरी को बेंगलुरु में...
- सीरीज की शुरुआत 26 जनवरी को कानपुर में
होगी। इसके बाद 29 जनवरी को दूसरा मैच नागपुर
में खेला जाएगा।
- आखिरी मैच 1 फरवरी को बेंगलुरू में खेला
जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत,
सुरेश रैना, युवराज सिंह, मनीष पांडे, मनदीप सिंह,
महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा,
भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल,
जसप्रीत बुमराह, और परवेज रसूल।
वनडे सीरीज में हारी इंग्लैंड
- वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराने के बाद
टीम इंडिया सोमवार को कानपुर पहुंची।
- ग्रीनपार्क में दोनों टीमें मंगलवार से प्रैक्टिस
करेंगी। इसके लिए छह प्रैक्टिस विकेट तैयार किए
गए हैं।
रसूल पर होंगी नजरें
- परवेज रसूल करीब तीन साल बाद टीम इंडिया में
वापसी करेंगे। रसूल जम्मू-कश्मीर से खेलते हैं।
आईपीएल में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया
था।
- वनडे डेब्यू उन्होंने तीस साल पहले बांग्लादेश के
खिलाफ बांग्लादेश में ही किया था। उस मैच में
परवेज ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
लिए टीम इंडिया ने आर. अश्विन और रवींद्र
जडेजा का आराम देने का फैसला लिया है। इनकी
जगह अमित मिश्रा और परवेज रसूल को जगह दी
गई है। तीन मैचों की सीरीज 26 जनवरी से शुरू हो
रही है। आखिरी मैच 1 फरवरी को बेंगलुरु में...
- सीरीज की शुरुआत 26 जनवरी को कानपुर में
होगी। इसके बाद 29 जनवरी को दूसरा मैच नागपुर
में खेला जाएगा।
- आखिरी मैच 1 फरवरी को बेंगलुरू में खेला
जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत,
सुरेश रैना, युवराज सिंह, मनीष पांडे, मनदीप सिंह,
महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा,
भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल,
जसप्रीत बुमराह, और परवेज रसूल।
वनडे सीरीज में हारी इंग्लैंड
- वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराने के बाद
टीम इंडिया सोमवार को कानपुर पहुंची।
- ग्रीनपार्क में दोनों टीमें मंगलवार से प्रैक्टिस
करेंगी। इसके लिए छह प्रैक्टिस विकेट तैयार किए
गए हैं।
रसूल पर होंगी नजरें
- परवेज रसूल करीब तीन साल बाद टीम इंडिया में
वापसी करेंगे। रसूल जम्मू-कश्मीर से खेलते हैं।
आईपीएल में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया
था।
- वनडे डेब्यू उन्होंने तीस साल पहले बांग्लादेश के
खिलाफ बांग्लादेश में ही किया था। उस मैच में
परवेज ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए थे।