आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड 20 और 22 में सफाई अभियान चलाया गया । अभियान की शुरूआत विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने की इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ज़ोन 4 के अध्यक्ष संजीव गुप्ता जी रईसा मलिक गुलफाम खान राजीव शिरिवास्तव साजिद भाई शहीद अली सलीम अहमद सहित सेंड माइकल्स स्कूल के बच्चों ने भी सफाई अभियान में साथ दिया ।विधायक ने लोगो की समस्सया भी सुनी और तुरन्द हल करने के निर्देश दिए।