नई दिल्ली. RBI ने सोमवार को कहा कि 1
फरवरी से कैश विदड्राॅअल की लिमिट
नहीं रहेगी। अब हफ्ते में एक बार में
ही 24 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे। ATMs से
कैश निकालने की लिमिट खत्म कर दी
गई है। इसका मतलब ये है कि अब आप एक बार में
ही 24 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। लेकिन
ऐसा हफ्ते में एक ही बार किया जा सकेगा। और
क्या कहा RBI ने...
-बता दें कि पहले ATMs से पैसा निकालने की
लिमिट 4500 रुपए प्रति दिन थी। बाद में इसे 10
हजार किया गया। और अब यह 24 हजार कर दी
गई है। हालांकि,हफ्ते में 24 हजार से ज्यादा अब
भी नहीं निकाले जा सकेंगे।
-करंट अकाउंट्स,कैश क्रेडिट अकाउंट्स और ओवरड्राफ्ट
अकाउंट्स से पैसा निकालने की लिमिट तुरंत प्रभाव से
खत्म कर दी गई है।
-सेविंग अकाउंट्स पर विदड्रॉअल लिमिट जारी
रहेगी और इस पर बाद में फैसला लिया जा सकता
है।
फरवरी से कैश विदड्राॅअल की लिमिट
नहीं रहेगी। अब हफ्ते में एक बार में
ही 24 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे। ATMs से
कैश निकालने की लिमिट खत्म कर दी
गई है। इसका मतलब ये है कि अब आप एक बार में
ही 24 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। लेकिन
ऐसा हफ्ते में एक ही बार किया जा सकेगा। और
क्या कहा RBI ने...
-बता दें कि पहले ATMs से पैसा निकालने की
लिमिट 4500 रुपए प्रति दिन थी। बाद में इसे 10
हजार किया गया। और अब यह 24 हजार कर दी
गई है। हालांकि,हफ्ते में 24 हजार से ज्यादा अब
भी नहीं निकाले जा सकेंगे।
-करंट अकाउंट्स,कैश क्रेडिट अकाउंट्स और ओवरड्राफ्ट
अकाउंट्स से पैसा निकालने की लिमिट तुरंत प्रभाव से
खत्म कर दी गई है।
-सेविंग अकाउंट्स पर विदड्रॉअल लिमिट जारी
रहेगी और इस पर बाद में फैसला लिया जा सकता
है।