पंजाब: सीएम, और एक बार केंद्रीय मंत्री रहे बादल की प्रॉपर्टी 14 करोड़ रु., बेटा सुखबीर 100Cr पार - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, January 12, 2017

Mann Samachar

पंजाब: सीएम, और एक बार केंद्रीय मंत्री रहे बादल की प्रॉपर्टी 14 करोड़ रु., बेटा सुखबीर 100Cr पार

चंडीगढ़.  5 बार सीएम
परकाश सिंह बादल ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 14.49
करोड़ रुपए दिखाई है। वहीं,उनके बेटे डिप्टी सीएम
सुखबीर बादल की प्रॉपर्टी इस बार 100 करोड़
पार कर गई है। 5 साल में बादल की प्रॉपर्टी
करीब 8 करोड़ बढ़ी और छोटे बादल की करीब 10
करोड़। बादल ने गुरुवार को लंबी से नॉमिनेशन
दाखिल किया और सुखबीर ने जलालाबाद से।
दोनों ने अपना कवरिंग कैंडिडेट हरसिमरत बादल
को बनाया है।सीएम के दिए लोन में भी कमी
आई...
-सीएम बादल के दिए लोन में भी कमी आई है।
-2012 में उन्होंने सुखबीर बादल को 76 लाख से
ज्यादा लोन दिया था। 2017 में उन्होंने केवल 3
लाख 42 हजार 612 रुपए का लोन दिया।
परकाश बादल:सालाना कमाई
तिगुनी,प्रॉपर्टी दोगुनी
-जन्म:8 दिसंबर 1927
-एजुकेशन:ग्रेजुएट
-बादल सीनियर की सालाना कमाई 5 साल पहले
की तुलना में तीन गुना बढ़ी।
-2010-11 में 32.89 लाख की रिटर्न फाइल की
थी,2015-16 में 54.47 लाख की। एग्रीकल्चर से
48.84 लाख रिटर्न फाइल की।
-अब अचल संपत्ति दोगुनी हो गई। 2012 में 5.53
करोड़ थी,जो अब 9.3 करोड़ है। उनकी कुल
प्रॉपर्टी 6.75 करोड़ थी। अब 14.5 करोड़ हो गई
है।
सुखबीर-हरसिमरत की प्रॉपर्टी 90 से बढ़कर
101 करोड़ हुई,दोनों के कुल 13 बैंक खाते
-जन्म:9 जुलाई 1962
-एजुकेशन:एमबीए,कैलिफोर्निया
यूनिवर्सिटी,एमए(पीयू)
-सुखबीर की सालाना इनकम 2.10 करोड़ है। कैश
इन हैंड 25,000 बताया है।
-कार नहीं है,दो ट्रैक्टर हैं। 9 लाख की ज्वेलरी भी
है। लेकिन,39 करोड़ का कर्ज भी है।
-14 करोड़ 25 लाख रु.उन्होंने शेयर्स वगैरह में इन्वेस्ट
कर रखे हैं।
-2012 में उनकी कुल प्रॉपर्टी 91 करोड़ थी। 2017
में बढ़कर 102 करोड़ हो गई।
हरसिमरत की सालाना इनकम 4.6 करोड़
-जन्म:25 जुलाई 1966
-एजुकेशन:मैट्रिक,डिप्लोमा
-हरसिमरत की सालाना इनकम 4.6 करोड़ रुपए है।
इनके पास भी गाड़ी नहीं है। लेकिन 6.2 करोड़
की ज्वैलरी जरूर है।
-इन्होंने 5 लाख रुपए का कर्ज भी ले रखा है। 4 बैंक
खातों में 12.6 लाख रुपए जमा हैं। अलग-अलग जगह
12.9 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट है।
-शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी में 3 लाख 31 हजार
595 रुपए के शेयर भी हैं।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »