मध्य प्रदेश में एक बार फिर ईमानदारी को कुचला जा रहा है और बईमानों को शिवराज सरकार बचा रही है।
कटनी एस.पी गौरव तिवारी ने 500 करोड के हवाला कारोबार को पकड़ा था, जिसमे कथित तौर पर प्रदेश के मंत्री संजय पाठक का नाम सामने आया है। गौरव तिवारी को इनकी ईमानदारी के चलते कटनी से ट्रांसफर कर दिया गया है,अभी तक मंत्री संजय पाठक को बर्खास्त नहीं किया गया है और पूरे मामले को रफा दफा करने की तैयारी है।
इसी मुद्दे पर दिनांक 21 जनवरी को आम आदमी पार्टी,भोपाल द्वारा मंत्री संजय पाठक के निवास स्थान पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी।
स्थान: बंगला नं - सी 23, शिवाजी नगर, भोपाल
समय:दोपहर 12:30 बजे
दिनाँक: 21/1/2017