भोपाल। 10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश
को राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने
पकड़ा है। पकड़ाए गए आरोपी के खिलाफ
कमला नगर थाने में हत्या के गवाहों को
धमकानें एवं हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।
वह बीते पांच वर्षों से फरारी काट रहा था।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को मुखबिर से
प्राप्त सूचना के आधार पर लिलि टॉकीज
चौराहे के पास से कल सोमवार रात को
पकड़ा है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कई कल सोमवार रात मुखबिर से
प्राप्त सूचना के आधार पर रितेश उर्फ पेटिस
विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 30
वर्ष निवासी झुग्गी नम्बर 3686 संजय नगर,
को पकड़ा गया है। आरोपी रितेश बीते पांच
वर्षों से फरार चल रहा था। आरोपी के
खिलाफ कमला नगर थाने में हत्या के गवाहों
को धमकाने और हत्या के प्रयास के मामले
दर्ज हैं। आरोपी रितेश को पकड़ने एसपी
साउथ द्वारा दस हजार रुपए का ईनाम भी
घोषित किया गया था।
क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि पूछताछ
में आरोपी रितेश द्वारा बताया गया कि
उसका एक साथी टींका यादव पूर्व में ही
पकड़ा जा चुका है। आरोपी के खिलाफ
प्रकरण दर्ज होने के कारण वह इंदौर जिले में
किराए से मकान लेकर रहकर कम्प्यूटर आॅपरेटर
की जॉब कर रहा था। इसी दौरान उसका
भोपाल आना—जाना लगा रहता था।
क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि
आरोपी रितेश के खिलाफ वैधानिक
कार्रवाई करने के उपरांत उसे कमला नगर थाने
को सुपुर्द किया गया।
को राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने
पकड़ा है। पकड़ाए गए आरोपी के खिलाफ
कमला नगर थाने में हत्या के गवाहों को
धमकानें एवं हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।
वह बीते पांच वर्षों से फरारी काट रहा था।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को मुखबिर से
प्राप्त सूचना के आधार पर लिलि टॉकीज
चौराहे के पास से कल सोमवार रात को
पकड़ा है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कई कल सोमवार रात मुखबिर से
प्राप्त सूचना के आधार पर रितेश उर्फ पेटिस
विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 30
वर्ष निवासी झुग्गी नम्बर 3686 संजय नगर,
को पकड़ा गया है। आरोपी रितेश बीते पांच
वर्षों से फरार चल रहा था। आरोपी के
खिलाफ कमला नगर थाने में हत्या के गवाहों
को धमकाने और हत्या के प्रयास के मामले
दर्ज हैं। आरोपी रितेश को पकड़ने एसपी
साउथ द्वारा दस हजार रुपए का ईनाम भी
घोषित किया गया था।
क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि पूछताछ
में आरोपी रितेश द्वारा बताया गया कि
उसका एक साथी टींका यादव पूर्व में ही
पकड़ा जा चुका है। आरोपी के खिलाफ
प्रकरण दर्ज होने के कारण वह इंदौर जिले में
किराए से मकान लेकर रहकर कम्प्यूटर आॅपरेटर
की जॉब कर रहा था। इसी दौरान उसका
भोपाल आना—जाना लगा रहता था।
क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि
आरोपी रितेश के खिलाफ वैधानिक
कार्रवाई करने के उपरांत उसे कमला नगर थाने
को सुपुर्द किया गया।