भोपाल म.प्र आटो रिक्शा चालाक संघ के अधिक्ष मुबिन खा ने बताया की 13 दिसम्बर बुधवार को राजगड़ मे लगभग 5बजे आपे आटो और बस की टक्कर मे लगभग 15 से 17 लोगो की मौत हुई हे जिसमे 4 स्कूल के बच्चे परीक्षा देकर घर वापस आ रहे थे इस घटना से म.प् के डिप्टी टी.सी ने कोई सबक नही लिया इसी घटना कभी भी हो सकती हे भारत सरकार के मोटर वहीकल एक्ट कांनून की केब कम्पनिया खुले आम धजिया उड़ा रही हे मापदंडो को ताक मे रखकर मोबाईल एप से यात्रियो से पैसा वसूल रहे हे जो आवेध हे म.प्र आटो चालाक संघ हर समय वुरोध करता आया हे 5 अगस्त को शिकायत परीवहेन मंत्री. आयुक्त कलेक्टर. पुलिस अधिक्षक यातयात आर.टी.औ भोपाल इव संबधित अधिकारी को दि गई पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाहि नही की गई तो आटो चालाक संघ तत्वाधान मे शासन से अनुमती लेकर एक दिवसीय धरना इव रेली स्टेशन से शाहजहानी पार्क तक 9 नम्बर 2016 आयोजित की गई थी पर कोई कार्यवाहि नही की अगर शीघ्र ही कार्यवाही नही की गई तो आटो चालाक संघ अनिशिचत कालीन हड़ताल करेगा
Thursday, January 19, 2017
भोपाल केब कम्पनीयो के विरोध मे आटो रिक्शा चालक संघ 10 जनवरी के बाद अनिशिचतकालीन हड़ताल पर
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »