
Wednesday, December 28, 2022

ड्राइव इन सिनेमा होटल लेक्व्यू अशोका में होगी नए साल की ग्रांड पार्टी
Thursday, August 18, 2022

केम्पफोर्ट पब्लिक स्कूल कोलार रोड (भोपाल) में गुरुवार को श्रीकृष्णा जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
नारायण समूह द्वारा संचालित एवं प्रबंधित केम्पफोर्ट पब्लिक स्कूल कोलार रोड (भोपाल) में गुरुवार को श्रीकृष्णा जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रधानाचार्य महोदया रुना कुदेशिया द्वारा की गई एवं सभी शिक्षा गण द्वारा जन्मोत्सव में भाग लिया गया।
नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने लिया भागनारायण एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, कोलार, भोपाल में श्री कृष्णा जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसमें स्कूल के कक्षा नर्सरी पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने बड़चड़कर भाग लिया तथा राधा कृष्ण सज्जा, दही हांडी नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम किए गए
Tuesday, August 16, 2022

नारायण समूह द्वारा संचालित एवं प्रबंधित केम्पफोर्ट पब्लिक स्कूल कोलार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव 75वे स्वंत्रता दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया।
नारायणा समूह कोलार रोड भोपाल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह एवं धूम धाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री शुभम मिश्रा उपस्थित रहे जो की एक अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी है। मुख्य अथिति, प्रिंसिपल श्रीमती रूना कुंदेशिया, नारायणा समूह के प्रबंधन अध्यक्ष श्री सतीश सर के करकमलों से सर्वप्रथम झंडा वंदन किया गया, एवं मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत करी गई, प्रिंसिपल द्वारा मुख्य अतिथि, प्रबंधन अध्यक्ष, केमफोर्ट पब्लिक स्कूल के चेयर पर्सन को पुष्पगुच्छ भेंट दिया गया।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, डांस टीचर वैभव वात्री द्वारा निर्देशित छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र स्कूल के नर्सरी पीपी 1 और पीपी 2 के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं का नृत्य प्रस्तुति रहीं, अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्कूल केबिनेट को शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया
जिसमे स्कूल हेड बॉय, हेड गर्ल, जूनियर हेड बॉय, जूनियर हेड गर्ल, डेप्युटी हेड बॉय एवं डेप्युटी हेड गर्ल को मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलाई गई, इसके पश्चात हेड बॉय एवं हेड गर्ल द्वारा स्कूल के 4 हाउस (अग्नि, पृथ्वी, त्रिशूल, नाग) के कैप्टन और वाइस कैप्टन एवं क्लब कैप्टन को शपथ दिलाई गई। सभी चुने हुए प्रतिनिधियों की स्कूल के स्पोर्ट टीचर कमेंद्र सिंह के द्वारा मार्च पास्ट करवाई गईं। कार्यक्रम में स्कूल प्रधान आचार्या श्रीमती रूना कुंदेशिया ने छात्र छात्राओं को स्कूल और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए बहुमूल्य शब्दों से सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूल डीन श्री अंकेश सर, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शिखा एवं श्रीमती संगीता और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Tuesday, July 19, 2022

22 अगस्त को बैरसिया में होने जा रहा है सबसे बड़ा मेकेउप सेमिनार और ब्राइडल कॉम्पिटिशन
भोपाल बैरसिया 22 अगस्त को बैरसिया में होने जा रहा है सबसे बड़ा मेकेउप सेमिनार और ब्राइडल कॉम्पिटिशन
शो में सेलिब्रटी मेकअप ऑर्टिस्ट मिस्टर अनुराग राय एडवांस मेकअप की बारीकियां सिखाएंगे सेमिनार के बाद ब्राइडल कॉम्पिटिशन रखा गया है जिसमे मॉडल्स रैंप वॉल्क करेगी वही शो की ऑर्गनाइज़र मुबीना मसूरी ने बताया की हमारी शो की वीआईपी गेस्ट रहेगी जानी मानी मेकेउप ऑर्टिस्ट लक्ष्मी चक्रधर जिन्होंने मेकअप के छेत्र में कई अवार्ड जीते है वही भोपाल से वीआईपी गेस्ट राधा चक्रधर, और बैरसिया की मेकअप ऑर्टिस्ट रानी साहू को बखूबी जानते होंगे जिन्होंने बहुत कम समय मे मेकअप के छेत्र में काफी नाम कमा लिया है और आज बैरसिया में अपना नाम रोशन कर रही है शो में आपको एक बहुत बड़ी हस्ती जो की बॉलीवुड से अपना ताल्लुक रखती है मिसेस इंडिया 2020 रुचि मनशानी और मिस एमपी रह चुकी अर्शी अली से आपको मिलने का मौका मिलेगा सेमिनार में भाग लेने के लिए जल्दी से अपना रजिस्ट्रेशन कराए